' शबनम' एक ऐसा नाम जिसका अर्थ है- औस की बुंद. नाम सुनने मे हि कितना प्यारा लगता है
कई हिंदी रोमेंटिक मूवी मैं शबनम नाम का ही इस्तेमाल किया जाता है शबनम एक ऐसा नाम जिसका अर्थ है- औस की बुंद. नाम सुनने मे हि कितना प्यारा लगता है. इस नाम मे एक एहसास है, प्यार का, खुशी का. लोग कितने प्यार और चाह से अपनी बेटी का नाम शबनम रखते है, पर क्या आपको पता है एक ऐसा गांव भी है जहां शबनम किसा का नाम रखना तो दुर उसे सुनना भी लोग पसंद नहीं करते.... आज़ाद भारत के इतिहास मैं पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां एक महिला को फांसी दी जायेगी... फांसी की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जेल प्रशासन ने फांसी की तैयारी शुरु कर दी है. निर्भीया के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद ने भी जेल का दौरा कर लिया है... आज से 13 साल पहले 14-15 अप्रैल 2008 की रात को, अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में एक ऐसा हादसा हुआ जो आज भी इस गांव के लोगों की झकझोकर रख देती है.... अमरोहा के ऱहने वाली शबनम ने 14-15 अप्रैल 2008 को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुलहाड़ी से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया था... मामला प्रेंम प्रसंग का था, शबनम को सलीम से प्रेम था, पर ये बात श...