कोरोना और नेता !
कोरोना फैल रहा है.....1
करोड़ से ज्यादा केस आज अकेले सिर्फ भारत में है.....
सरकार कोरोना के नियम की
पालना कराने के लिए तत्पर है..........लोगों मैं सतर्कता देखने को मिल रही
है....कुछ में कम ....कुछ में ज्यादा.....जिनमें कम उनपर सरकार जुर्माना भी लगा
रही है.....
कडे नियम सरकार ने लागु
कीये है....अलग-अलग जगह कि स्थिती को देखते हुए नियमों मे ढिलाई भी कर रही है....हर
राज्य को अपने जिलों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्दश दिये गये है.....
इस बीच एक चीज़ पुरे जोश
में फैल रही है....और वो है कोरोना....
कुछ गलती सरकार की....कुछ
लोगों की....
जब सरकार कह रही
है.....बिना काम बाहर मत निकलो...तो लोग क्यों जा रहै है,,,,,...?
बहरहाल इसपे एक नज़र डालिये.......जनाब़
राज्यथान से लोकसभा सांसद है.....इनकि खुद की पार्टी है.....जिसका गठबंधन एनडीए के
साथ था लोकसभा चुनावों मै.....
अब सरकार के तीनों बिलों के खिलाफ़ इन्होनों मोर्चा खोल दिया है.....साथ ही साथ एनडीए से अलग होने का और दिल्ली कुच करने का फैसला लिया है.....जिसका ऐलान कुछ ऐसे किया इन्होनें....
जब आप एक जनप्रतिनिधि का
दाय्तव निभा रहै हो....तो आपको अपील करनी थी घर पर रहने की....ना की उस भीड़ का
हिस्सा बनने की......
वही दुसरी और कोरोना से
इलाज के लिए कुछ नेता अपने अपने तरीके बता रहै है....
ऐसे ही एक तरीका बताया है...राजस्थान से सांसद सुखबीर सिंह ने....बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था....जिसमें सांसद किचड़ मैं बैठे दिखाई दिये...और उनके हाथ में एक शंख था..इस दौरान उन्होनें कहा था कि इम्यूनिटी दवाई लेने से नहीं बल्कि प्राकृतिक चीजों के सेवन से बढेंगी...बारीश मैं भीगो...किचड़ मैं बैठो....देशी खाओ....इससे कोरोना नहीं होगा...
वो अलग बात है कि विडीयो
वायरल होने के थोड़े दिन बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये...
इस रेस में केंद्रिय मंत्री
अर्जुन राम मेघवाल भी पीछे नही है....भाभीजी पापड़ को लॉच करते हुए उन्होने कहा था
इससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी....इम्यूनिटी बढेंगी...एंटीबॉडी बनने
में मदद होगी.....
हालांकि यह भी कोरोनो
पॉजिटीव पाये गये लॉच के तोडे दिन बाद मैं....
1-
शादी और सामुहिक कार्यक्रम पर लोगों को बुलाने
की संख्या निर्धारित कर दि गयी है...तो चुनावी सभाओ पर रोक क्यो नही ?
2-
5 से ज्यादा लोगों के एक-साथ
खड़ा होने पर रोक है ...तो रोड शो पर क्यो रोक नही ?
3-
सरकार ने बड़े जोर-शोर से
कहा की घर पर रहो...घर से काम करो..पर क्या मज़दुर घर से काम कर सकता है......मज़दुरो
के लिए जो किया क्या वो बहुत था ?
4-
क्या थाली, ताली, शंख बजाने
से कोरोना चला जायेगा..?
5-
राज्य और केंद्रिय सरकारों के
बीच ठिक से समन्वय नही होने का खामियाज़ा क्या आम जनता को भुगतना पड़ेगा ?
दो गज की दूरी है जरुरी....क्या ये बताने वाले स्वयं ये भुल गये ?
बहुत से ऐसे सवाल ...बाकी
है,,,जो हमे सोचने पर मजबुर कर देते है...की क्या सरकार जो कर रही है.....वो सही
है....?
Comments
Post a Comment